टेलीकॉम कंपनी के जाने माने रिलायंस जिओ ग्राहकों के लिए सबसे सस्ते और शानदार प्लेन लाती रही है। जैसा कि आप लोग जानते हैं जियो बहुत ही शानदार सस्ते और अच्छे प्लान लाती रहतीं। इसी समय पर कंपनी ने नई प्लान लॉन्च किया है जिसकी प्लान 84 दिनों होता है, खास बात यह है कि जिओ अपने ग्राहकों की उम्मीद पर हमेशा खरा उतरता है, इसमें आप को 2GB डाटा , अनलिमिटेड कॉलिंग, दिन में 100 एसएमएस फ्री, और साथ ही कई app के सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेंगे । अगर आप ज्यादा डाटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स हैं तो आपके लिए यह वैलिडिटी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है ।
₹729 में 84 दिनों का वैलिडिटी वाले प्लान
रिलायंस जिओ का यह प्लान केवल ₹729 में आता है, जिसमें आप तो पूरे 84 दिनों तक वैलिडिटी मिलता है। इसका मतलब है कि एक बार रिचार्ज करने के बाद आप को 3 महीने तक रिचार्ज करवानी की जरूरत नहीं होगी।
इसका मतलब यह है कि 84 दिनों तक प्रतिदिन 2GB हाई स्पीड डाटा मिलेगा, लगभग आपको 168GB डाटा मिलेगी । इसके अलावा, अगर आपके क्षेत्र में 5G नेटवर्क उपलब्ध है तो आपको अनलिमिटेड 5G डेटा फायदा मिलेगा। इस प्लान का खास बात है कि उन जिओ यूजर्स को फायदा होने वाला है जो दिन भर इंटरनेट पर एक्टिव रहते हैं जैसे कि सोशल मीडिया और बड़ी-बड़ी फाइल्स डाउनलोड करने में भी आसानी होगी।
मुक्त जिओ यूजर्स का सब्सक्रिप्शन
729 रुपए में 84 दिन तक जो वैलिडिटी है उनमें केवल कॉलिंग का ही नहीं है, जो कोई भी app हो उन सभी का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलने वाला है, जैसे कि:-
jio tv :- इस ऐप पर कई टीवी शो और जैसे बिग बॉस लाइव होती है।
jio cloud:- इस ऐप में आप अपनी सभी फाइल्स सुरक्षित रख सकते है।
jio saavan:- इस ऐप में आप सभी प्रकार के गाने सुन सकते है।
jio hotstar:- इस ऐप में आप आईपीएल, टेस्ट , जैसी कई सारे मैच देख सकते है।
इन सारे ऐप का सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको अलग से बहुत से पैसे खर्च करने पड़ेंगे पर इस प्लान में आपको ऐप का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है।
क्यों है यह प्लान बेस्ट
आजकल ज्यादातर यूजर्स OTT प्लेटफॉर्म्स, लाइव स्ट्रीमिंग , गेम स्ट्रीमिंग जैसे काफ़ी समय बिता रहे हैं उसमें डेटा की आवश्यकता बढ़ जाती है ₹729 बाला प्लान बेस्ट है इसमें रोजाना 2GB हाई स्पीड अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड 5G इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग, मुक्त sms,और प्रीमियम ऐप का सब्सक्रिप्शन – सब कुछ एक साथ मिल रहा है।